अग्निकांड से बचने के लिए चैती मेले में अग्निशमन अधिकारियों ने किया निरीक्षण

काशीपुर।काशीपुर में लगने वाले ऐतिहासिक चैती मेले में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर अग्निशमन टीम ने लगने वाले मेले में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान हमारी टीम ने जब अग्निशमन कार्यवाहक अधिकारी रामकुमार से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास तीन ड्राइवर है जिसमें से एक ड्राइवर देहरादून ड्यूटी में गए हुए हैं । उन्होंने बताया कि चैती में लगने वाली दुकानों के स्वामियों से कहा गया है कि प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकानों में एक ड्रम पानी और दो कट्टे बालू के अवश्य रखें। अगर कोई अग्निकांड होता है तो अग्निशमन के आने से पहले वह आग पर कुछ हद तक काबू पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास दो गाड़ियां उपलब्ध है । उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भीषण अग्निकांड की संभावना देखी जाती है तो नगर क्षेत्र की आईजीएल फैक्ट्री , नैनी पेपर मिल और सिद्धार्थ पेपर मिल से भी गाड़ियों का मगाई जा सकती हैं। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी रामकुमार ने कहा कि इस समय सुखी गर्मी पड़ रही है और इस मौसम में की आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए दुकान स्वामियों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि चैती मेले में लगने वाली दुकानों में बिजली के कनेक्शन ठीक प्रकार से लगाए जाएं जिससे कि कोई शार्ट सर्किट होने की संभावना न हो।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment