काशीपुर। नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पुलिस ने पंजाब के तरन तारण से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम उसे उधम सिंह नगर ला रही थी, लेकिन काशीपुर के केवीआर अस्पताल के पास, हाईवे कोतवाली क्षेत्र में वाहन का टायर फटने से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे के दौरान सरबजीत सिंह पुलिसकर्मियों की पिस्टल लेकर गेहूं के खेतों में भाग गया। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सरबजीत के दोनों पैरों में गोली मारकर उसे काबू कर लिया।घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सरबजीत सिंह पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम को गुप्त सूचना के आधार पर सरबजीत की लोकेशन मिली थी। उसे पंजाब से हिरासत में लेकर जब टीम उत्तराखंड लौट रही थी, तभी काशीपुर में यह हादसा हो गया। इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर पुलिस की पिस्टल छीनी और खेतों की ओर भाग निकला।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ में सरबजीत को घुटने के नीचे गोली लगी और वह अब अस्पताल में इलाजरत है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263