राज्य कर विभाग की कार्रवाई: 765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित

राज्य कर विभाग ने 765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित कर दिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया।बैठक में शासन ने बकायेदारों और जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग द्वारा 4058 बकायेदारों की पहचान की गई है, जिन पर लगभग 160 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है। बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत शनिवार को 1.20 करोड़ रुपये की राशि जमा कराई गई।इसके अतिरिक्त, 765 व्यापारियों के पंजीकरण को निलंबित किया गया, वहीं लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले 515 व्यापारियों को चिन्हित कर 55 व्यापारियों के पंजीकरण पर रोक लगाने की कार्रवाई की गई। अन्य मामलों में भी जांच और कार्रवाई जारी है।इस समीक्षा बैठक में वित्त सचिव दिलीप जावलकर, राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment