काशीपुर। घर के ताले तोड़कर सप्ताह भर पूर्व की गई हजारों की नकदी व घरेलू सामान चोरी कर लिये जाने के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्रतार कर माल बरामद कर लिया है। गिरफ्रतार चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं और पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। जसपुर खुर्द कालोनी निवासी अमनदीप सिंह पुत्र सरदारा सिंह ने आईटीआई थाने ने तहरीर देकर कहा था कि बीती 14 मार्च को वह किसी कार्य से ग्राम मौहम्मदपुर राजौरी, अफजलगढ़ जिला बिजनौर गया था। इसी दौरान रात के समय चोर उसके दरवाजे का ग्रिल काटकर घर में घुस गये। चोरों ने अलमारी तोड़कर सोने की एक चेन, एक सोने का कड़ा, दो सोने की अंगूठी, पुरानी चांदी और 5 हजार रूपये चोरी कर लिए। चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी काटकर ले गए। तहरीर के आधार पर आईटीआई पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घटना के शीघ्र खुलासे हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी का अवलोकन करते हुए गहन छानबीन के उपरांत आज शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र भूरा इकबाल तथा आसिफ पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासीगण नई बस्ती मुण्डों के पास, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को द्रोणासागर गेट के पास से गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित चोरी गये माल को बरामद किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में हुयी चोरी की घटना में चोरी गया माल भी बरामद हुआ है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर आज उक्त घटना में चोरी गया डीवीआर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगण के पूर्व आपराधिक इतिहास की बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला, उपनिरीक्षक जीवन सिंह चुफाल, प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, दीपक प्रसाद, राजेश भट्टð, गिरीश विद्यार्थी व एसपीओ अमिताभ सिजवाली आदि थे।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263