काशीपुर। बीपीएल व अंत्योदय राशन योजना का कोटा बढ़ाए जाने व ग्राम धनौरी में लग रहे मोबाइल टावर को हटाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आम जन की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है। लोगों ने राशन, बिजली व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एवं ब्लाक अध्यक्ष रवि ढींगरा के नेतृत्व में धनौरी, प्रतापपुर, गढ़ीगंज, भोगपुर के अलावा काशीपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड जारी न करने के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा, बीपीएल व अंत्योदय योजना में नए राशन कार्ड नहीं बनने से गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है। मंहगाई के चलते गरीब परिवारों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो रही है। जबकि सरकार प्रत्येक परिवार को राशन देने का ढिंढौरा पीट रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धनौरी में मोबाइल टावर लगाए जाने का भी विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों में मनोज जोशी, उमेश जोशी, शफीक अहमद अंसारी, नितिन कौशिक, इंदुमान, सुभाष पाल, शिवम शर्मा, अब्दुल कादिर, शाह आलम, अनीस अंसारी, नजमी अंसारी आदि मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263