अज्ञात कारणों के चलते एलआईसी कार्यालय की दूसरी मंजिल के कमरे में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख

काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते एलआईसी कार्यालय की दूसरी मंजिल के एक कमरे में आग लग गई। जिसके चलते कुछ अभिलेख व लगभग 10 से 12 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बीती देर रात आवास विकास स्थित एलआईसी कार्यालय की दूसरी मंजिल पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां पर उन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान चार एसी, 9 कंप्यूटर, फर्नीचर आदि का सामान व रूम में रखे कुछ अभिलेख भी चल कर राख हो गए। लीडिंग फायरमैन राजकुमार ने बताया कि जले हुए सामान की अनुमानित लागत लगभग 10 से 12 लाख रुपए है। इसके अलावा आकलन अभी भी किया जा रहा है। दमकल विभाग की टीम में लीडिंग फायरमैन राजकुमार चंदन सिंह बिष्ट, खीमानंद, चालक सुमित पवार, दीपक कठेत, फायरमैन भवन कुमार, कृपाल सिंह, अर्जुन सिंह, सनी कुमार, महिला आरक्षी राधिका, रिंकी, रश्मि समेत आदि शामिल रहे

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment