काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने कहा है कि काशीपुर ने विकास के मामले में जो 25-30 वर्षों का वनवास झेला है अब वह वनवास समाप्त हो गया है और प्रदेश के यशस्वी और युवा हृदय सम्राट तथा विकास के क्षेत्र में दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन, आशीर्वाद और सहयोग के चलते अब काशीपुर विकास के मामले में एक नए रूप में दिखाई देगा।
महापौर श्री बाली यहां ब्राह्मण सभा समिति भवन में नगर व क्षेत्र के ब्राह्मण बंधुओं के बीच आयोजित होली मिलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने आभार जताया कि नगर निगम चुनाव में शहर के सनातनियों ने इस बार सही निर्णय लिया जिसके लिए वह उनके आभारी हैं। यदि इस बार भी चूक हो जाती तो पता नहीं कब तक काशीपुर का विकास और अवरुद्ध रहता। उन्होंने कहा कि भूल जाइए अब काशीपुर के दुरदिनों को क्योंकि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के दर्द को समझते हैं और यही कारण है कि उनसे काशीपुर के विकास के लिए जो भी मांगा जा रहा है उसमें वे तनिक भी कंजूसी नहीं दिखा रहे। उन्होंने काशीपुर को सुंदर स्वस्थ और सुरक्षित बनाने हेतु 111 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के अलावा दिए गए मांग पत्र पर पूरी दरिया दिली दिखाते हुए जिन 11 मांगो पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है उनसे आने वाले समय में काशीपुर की काया पलट हो जाएगी, और बाहर से आने वाले लोगों को आश्चर्य होगा कि क्या यह वही काशीपुर है जो उन्होंने पूर्व में देखा था। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि इस शहर को विकास देने के लिए किस जगह पर किस चीज की जरूरत है। आप चिंता मत करिए जरूरत है तो आपके सहयोग की क्योंकि मैंने पहले ही कहा था कि आपको साथ लेकर आपके सपनों का काशीपुर बनाऊंगा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263