काशीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित नवनिर्माण (बीएलसी-एनसी) के अंतर्गत नगर क्षेत्र के 402 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री से प्राप्त राशि 195-80 लाख का संबंधित लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरण कार्यक्रम महापौर दीपक बाली के करकमलों द्वारा आज यहां नगर निगम सभागार में किया गया। उक्त राशि आज शाम तक लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी। यदि किसी के खाते में राशि न पहुंचे तो नगर निगम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सभी लाभार्थी खुश नजर आए। वहीं नगर…