आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली परिसर में शांति मीटिंग का हुआ आयोजन

काशीपुर। आज कोतवाली परिसर में रमजान और होली के त्योहारों को लेकर एक शांति मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने शिरकत की। यहां बता दें कि 14 मार्च को होली पर्व है और उसी दिन जुम्मे की नमाज भी है, इसी को लेकर आज कोतवाली परिसर में दोनों समुदाय के बीच एक मीटिंग का आयोजन पुलिस द्वारा किया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने कहा कि काशीपुर कौमी एकता का गुलदस्ता रहा है, यहां पर सभी धर्म के लोगों ने एक दूसरे के त्योहारों को बखूबी तरीके से मनाया है । उन्होंने कहा कि होली पर्व के दिन हिंदू भाइयों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए नमाज का समय बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह ज्यादातर नमाज बताए हुए समय पर ही अदा करें और कौमी एकता की मिसाल को कायम करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोनों ही पर्व बड़ी शांतिपूर्वक तरीके से मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू भाई मुस्लिम भाइयों के साथ ईद भी मानते चले आए हैं और मुस्लिम भाई हिंदू भाइयों के साथ दीपावली वा होली व अन्य पर्व मनाते आए हैं, तो सवाल ही पैदा नहीं होता की यहां पर कौमी एकता कोई भंग कर सके। इसी के साथ ही आए सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। मिटिग में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment