आईआईएम बिजली घर के पास झाड़ियों में आग लगने से अफरातफरी का माहौल

काशीपुर। आईआईएम बिजली घर के पास झाड़ियों में अचानक आग लग लई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के लीडिंग फ़ायरमैन खीमानंद के नेतृत्व में टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि आग आईआईएम के बिजली घर के पास खड़ी झाडियों में लगी थी जो तेजी से बिजली घर की ओर बढ रही है। इस पर तत्काल फायर यूनिट टीम ने आग की विक्रालता को देखते हुए आग को दोनों और से घेरते हुए बिजली घर तक पहुंचने से पहले ही काफी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाते हुए उस पर काबू पाया। फायर यूनिट टीम में चालक सुमित पवार व दीपक राठौर, फायरमैन सोमवीर पवार, अर्जुन सिंह, भुवन कुमार, आकाश गैरोला पंकज कुमार व महिला फायरमैन नीतू नाथ शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment