देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर महापौर को सौंपा ज्ञापन

काशीपुर। देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने पर्यावरण मित्रगणों, आउटसोर्स कार्मिक एवं स्वच्छता समितियों की समस्याओं के संबंध में महापौर दीपक बाली को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए निराकरण की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा व नगर अध्यक्ष विनय चौधरी के नेतृत्व में सौपें ज्ञापन में महासंघ ने कहा कि पर्यावरण मित्रगणों को एसीपी का लाभ देने कार्मिकों को वर्दी उपलब्ध कराने, ठेका प्रथा समाप्त करने, डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन का ठेका दूसरे प्रदेश की कम्पनी को नहीं देने, मौहल्ला स्वच्छता समिति के कार्मिकों को ईपीएपफ एवं ईएसआई का लाभ दिए जाने, मृतक आश्रितों को नियुक्ति दिए जाने, कार्मिकों को गोल्डन कार्ड का लाभ दिये जाने समेत नगर निगम कैम्पस में कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान महापौर दीपक बाली ने उक्त मांगों का जल्द निस्तारण करने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में आरबी सिंह, रामकुमार, बादल खत्री, अजय बाबु, संगम, मनोज पहलवान, सुभाष पहलवान, विरेंद्र मुल्तानी, हुक्म सिंह, मनिस, विक्रम, सुधीर, कुन्नु, बब्लू आदि शामिल रहे। इससे पूर्व महासंघ ने मेयर दीपक बाली को होली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भगवान वाल्मीकि व राम दरबार भी सप्रेम भेंट किया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment