देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर महापौर को सौंपा ज्ञापन

काशीपुर। देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने पर्यावरण मित्रगणों, आउटसोर्स कार्मिक एवं स्वच्छता समितियों की समस्याओं के संबंध में महापौर दीपक बाली को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए निराकरण की मांग की।प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा व नगर अध्यक्ष विनय चौधरी के नेतृत्व में सौपें ज्ञापन में महासंघ ने कहा कि पर्यावरण मित्रगणों को एसीपी का लाभ देने कार्मिकों को वर्दी उपलब्ध कराने, ठेका प्रथा समाप्त करने, डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन का ठेका दूसरे प्रदेश की कम्पनी को नहीं देने, मौहल्ला स्वच्छता समिति के कार्मिकों को ईपीएपफ एवं ईएसआई का लाभ दिए…

आईआईएम बिजली घर के पास झाड़ियों में आग लगने से अफरातफरी का माहौल

काशीपुर। आईआईएम बिजली घर के पास झाड़ियों में अचानक आग लग लई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के लीडिंग फ़ायरमैन खीमानंद के नेतृत्व में टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि आग आईआईएम के बिजली घर के पास खड़ी झाडियों में लगी थी जो तेजी से बिजली घर की ओर बढ रही है। इस पर तत्काल फायर यूनिट टीम ने आग की विक्रालता को देखते हुए आग को दोनों और से…

क्षेत्र की अनेक महिलाओं ने महापौर दीपक बाली को रंग लगाकर दी होली की शुभकामनाएं

काशीपुर। नगर व क्षेत्र की अनेक महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर दीपक बाली को रंग लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। महापौर दीपक बाली ने भी सभी माता बहनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। महापौर श्री बाली ने नगर व क्षेत्र की जनता को भी होली महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सभी के लिए यह पर्व खुशी संपन्नता और प्यार का संदेश लेकर आए। यह पहला अवसर है जब नगर निगम महापौर का कार्यालय महिला होल्यारो द्वारा गाए गए…