बैंक कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर बैठक

काशीपुर। बैंक कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। आंदोलन की तैयारी को लेकर बीती शाम बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन यूनियन बैंक के सहायक महामंत्री कामरेड स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा ने किया। कामरेड ललित तिवारी की अध्यक्षता में हुई सभा में मेहरोत्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की मनमानी और वित्त मंत्रालय की अनदेखी के कारण बैंकों में भर्ती पूर्ण रूप से बंद है। टेंपरेरी स्टाफ को स्थाई नहीं किया जा रहा है। बैंक का कार्यकाल 5 दिन का होना चाहिए। ठेके पर बैंक में नियुत्ति पर रोक लगाई जाए। उन्होंने सरकारी बैंकों में शेयर पूंजी 51 प्रतिशत से अधिक किए जाने की मांग की। सभा में पीएनबी, बॉब, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, नैनीताल बैंक, कुमांचल बैंक, सहकारी बैंक के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर कामरेड कुलदीप सिंह, संजय सिंह, संजय गिरी, सचिन कुमार, दिगंबर रौतेला, नरेश कुमार, शोभा शर्मा, हरिओम, गौतम अधिकारी, दीपक, विनीत कुमार, केएस ढिल्लन व रोबिन कुमार आदि मौजूद थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment