केजीसीसीआई ने किया दीपक बाली का स्वागत कई बिंदुओं पर रखी मांग

काशीपुर। केजीसीसीआई द्वारा चैम्बर हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित कर निर्वाचित मेयर दीपक बाली का सम्मान किया गया। केजीसीसीआई, अध्यक्ष अशोक बंसल ने दीपक बाली को मेयर चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि दीपक बाली एक युवा, ऊर्जावान और सौम्य स्वभाव के व्यत्ति हैं। उनकी कार्यशैली में एक नई सोच, जोश और परिवर्तन लाने की इच्छाशत्ति स्पष्ट रूप से झलकती है तथा औरों से अलग हटकर कार्य करने का तरीका ही उन्हें विशिष्टता प्रदान करता है। उनके हंसमुख मिजाज और मिलनसार व्यत्तित्व से समाज और व्यापारिक जगत को निश्चित रूप से एक नई दिशा मिलेगी। उनका अनुभव और नेतृत्व काशीपुर नगर निगम के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने दीपक बाली से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से नए परिसीमन में शामिल क्षेत्र को गृह कर से मुत्त किया गया है उसी प्रकार उद्योगों को भी यह सुविधा प्रदान की जानी चाहिए क्योंकि इन औद्योगिक आस्थानों के विकास में नगर निगम की कोई भूमिका या सहयोग नहीं है। डायरेक्टर, सिडकुल बाँके बिहारी गोयंका ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपक बाली जी लोगों की समस्याओं का निराकरण कराने में हर समय तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आपका समर्थन और मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आप शहर के विकास के लिए कार्य करते रहें। हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए चैम्बर के पूर्व महासचिव, नितिन अग्रवाल ने कहा काशीपुर का चहुमुखी विकास दीपक बाली के नेतृत्व में ही भली भाँति हो सकता है। यही सोच कर काशीपुर की जनता ने दीपक बाली को भारी मतो से विजयी बनाया है। दीपक बाली एक कर्मठ व्यत्ति हैं। वे क्षेत्र व उद्योगों के विकास तथा जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जिस बात को ठान लेते हैं उसे अवश्य पूरा करते हैं। यही उनकी कार्यशैली है। चैम्बर के कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह समय उत्तराखण्ड के शीर्ष पर ले जाने का है। उसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड की प्रगति के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। दीपक बाली मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के प्रिय सखा हैं, मित्र हैं अतः काशीपुर के विकास में दीपक बाली महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर के विकास की दृढ-इच्छा शत्ति हो तो शासन से बजट की कमी आड़े नहीं आएगी। विकास कार्यों में क्षेत्र की जनता आपके साथ है। चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष विकास जिंदल ने कहा कि दीपक बाली की कार्यशैली से हम लोग पहले से ही भली भांति परिचित हैं। उन्होंने अवगत कराया कि दिसम्बर 2023 में काशीपुर के केजीसीसीआई मेम्बर्स द्वारा आपके माध्यम से मुख्यमन्त्री से काशीपुर का नया मास्टर प्लान लागू करने, औद्योगिक सर्किल रेट का लागू करने, बिल्डर्स के लिए ईडब्ल्यूएस का शेल्टर फण्ड लागू करने तथा लैण्ड यूज चेंज करने के आवेदन पर उच्चीकरण शुल्क वर्तमान लैण्ड यूज के सर्किल रेट पर लगाने की मांग की गयी थी। उत्त चार डिमाण्ड में से तीन डिमाण्ड का शासनादेश आपके द्वारा 15 दिन में ही जारी करा दिया गया था सिर्फ काशीपुर मास्टर प्लान ही अभी तक लागू नहीं हो पाया है। उन्होंने आग्रह किया काशीपुर में शीघ्र ही मास्टर प्लान लागू किया जाए। उन्होंने काशीपुर नगर निगम सीमा में आने वाले होटल एवं उद्योगों पर हाऊस टैक्स खत्म करने, सड़कों का पुनर्निर्माण, मुख्य सड़कों का सौन्दर्यीकरण कराए जाने, काशीपुर का ड्रेनेज प्लान, रामनगर रोड पर निर्माणाधीन फ्रलाईओवर का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की भी मांग की। इण्डिया ग्लाईकोल्स लि- के आरएस यादव ने कहा कि दीपक बाली अपने डायनामिक तरीके से कार्य करते हैं। काम करने की उनकी अलग ही कार्यशैली है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि काशीपुर की जनता के सामने जो भी समस्याएं हैं उनको दूर कर काशीपुर के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहें। अन्त में दीपक बाली ने अपने सम्बोधन में कहा कि काशीपुर की मुख्य सड़कों का सौन्दर्यीकरण, रामनगर रोड पर निर्माणाधीन फ्रलाईओवर का निर्माण कार्य बहुत तेजी के साथ यथाशीघ्र शुरु कराया जाएगा तथा तय समय सीमा से पूर्व ही उनका कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। इसके अतिरित्त औद्योगिक आस्थानों में औद्योगिक प्लॉटों को फ्री-होल्ड करने हेतु शासन स्तर पर प्रभावी रूप से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे काशीपुर के सर्वांगीण विकास हेतु आम जनता व उद्योगों के समक्ष आने वाली समस्याओ का निराकरण कराने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर चैम्बर के निवर्तमान अध्यक्ष विनीत कुमार संगल, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार जिंदल, राजीव घई व रामकुमार अग्रवाल, मोहित देव, सुमित लखोटिया, आरबी बिरादर, मयंक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, उज्जवल गोयल, अचल अग्रवाल, सुधांशु जिंदल, अमित जिंदल, एमएम पन्त, अमित गर्ग, संजीव कुमार, शरत गोयल, विनीत कुमार रावल, विवुध रावल, राहुल पैगिया, लवीश अरोरा, सीए विनय जैन, मधुप मिश्रा, अनुज सेठ, अनुराग अग्रवाल, केपी सिंह, शकील अहमद सिद्दीकी, विनीत अजीत सरिया, दवीन अग्रवाल, अनुराग सोलंकी, आलोक अग्रवाल, विनीत कुमार, डीके वर्मा, सीए नवीन अरोरा, अपूर्व जिंदल, शत्तिफ़ प्रकाश अग्रवाल, अभिषेक जिंदल, पुनीत सिंघल, सुमित सिंघल, मुनेश बंसल, तनुज अग्रवाल, अनिल लाढा, अंशुल जिंदल, संजय अग्रवाल, आशीष गोयल, नितिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजीव शर्मा, सौरभ जैन, राहुल कुमार, विक्रान्त चौधरी आदि उपस्थित थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment