पुलिस और गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर। बीती रात्रि एसओजी, और पुलिस गौ तस्करों के बीच मुठभेेड़ हो गई। दोनों पक्षों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो गौ तस्कर घायल हो गये जिन्हें गिरफ्रतार कर इलाज के लिए यहां के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, एसपी अभय सिंह ने मौके पर पहुंच कर मुठभेड़ की जानकारी ली और घायल गौ तस्करों का हाल जाना। बीती देर रात्रि एसओजी काशीपुर प्रभारी एसआई रवीन्द्र सिंह बिष्ट, हेड कां- कुमार, कां- दीपक कठैत, कैलाश तोमक्याल, प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार के साथ गश्त करते हुए बैलजुड़ी मोड़, नया ढेला पुल होते हुए श्मशान घाट गेट के पास पहुंचे जहा काशीपुर कोतवाली में तैनात एसआई मनोज धौनी, सुनील सुतेड़ी, कां- मनोहर गंगोला मौजूद थे। पुलिस व एसओजी की टीम जब काली बस्ती स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंची तो मुखबिर ने बताया कि तीन व्यत्ति एक पशु को बांधकर ढेला नदी किनारे बाग की ओर काटने के लिए ले गये हैं, उनके पास अवैध हथियार भी हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी व पुलिस की टीम नये ढेला पुल वाले रास्ते की तरफ से नदी किनारे बाग में पहुंचे तो देखा कि 3 व्यत्तियों ने पेड़ों एवं झाड़ियों की आड़ में पशु के पैर रस्सी से क्रूरतापूर्वक बांधकर उसे लेटाकर सभी ने अपने हाथों से पशु को जकड़कर बांधा था ताकि वह उठ न पाये व एक व्यत्ति ने अपने हाथों में छुरी पकड़ी थी, तभी उनमें से एक व्यत्ति ने बोला कि जल्दी-जल्दी इस गाय को काटो, फिर हिस्से करने मे देरी लगती है। जिस पर एसओजी प्रभारी रवीन्द्र बिष्ट ने टीम के साथ सभी को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने को कहा।
अपने को घिरा पाते देख गौ तस्करों में से एक ने कहा कि इन पुलिस वालों को जान से मार दो और फिर उत्त गौ तस्करों ने पुलिस टीम के ऊपर निशाना लेकर जान से मारने की नियत से 4 फायर कर दिये जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षा में चेतावानी देते हुए गौ तस्करों पर फायर किये। जिस पर तस्कर वहां से भागने लगे। पुलिस टीम ने गौ तस्करों का पीछा किया तो 2 घाायल तस्कर जमीन पर पड़े थे, उनके पैरों में गोली लगी थी। जिस पर उन्हें गिरफ्रतार कर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान पूछताछ करने पर दोनों गौ तस्करों ने बताया कि हम सभी लोग आज यहां पर गाय काटने आये थे। गाय का मीट अच्छे दामो में बिक जाता है और उससे बहुत मुनाफा होता है, हमारे साथ जो तीसरा व्यत्ति था उसका नाम इकबाल उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल गफ्रफूर निवासी नई बस्ती, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद उ-प्र- व चौथे का नाम अफजाल पुत्र इकबाल निवासी पुष्प विहार कालोनी, काशीपुर था, आज आप लोगों ने घेर लिया तो मैंने और मेरे साथियों ने आप लोगों पर फायर कर दिया, ताकि भाग सके। घायलों में से एक ने अपना नाम इब्राहीम पुत्र मौ- हनीफ निवासी काली बस्ती, काशीपुर तथा दूसरे व्यत्ति ने अपना नाम आरिफ पुत्र अनवर निवासी वार्ड नं- 3, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद हाल निवासी काली बस्ती, काशीपुर बताया। उनके पास से 2 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस व 3 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 गौवंशीय पशु व पशु काटने के उपकरण 1 छुरी, 1 कुल्हाड़ी, 3 कट्टे प्लास्टिक, रस्सियां बरामद हुए।
घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा व एसपी काशीपुर अभय सिंह मौके पर पहुंचे तथा मुठभेड़ की जानकारी ली तथा घायल गौ तस्करों का हाल जाना। पुलिस ने दोनों गौ तस्करों के खिलाफ उत्तराखड गऊ संतान संरक्षण अधिनियम 2007 की धारा 11, 3 आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, बीएनएस की धारा 109, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया। फरार अभियुक्ततो की तलाश की जा रही है। मामले की जांच एसआई सौरभ कुमार के सुपुर्द की गई है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment