काशीपुर। बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक युवक सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस में जा घुसा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। आवास विकास कालोनी निवासी विशाल चौधरी पुत्र राजपाल सिंह बीती रात्रि साढ़े दस बजे कही से आ रहा था। आवास विकास मोड पर उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। बाइक सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस के नीचे जा घुसी। हादसे में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली के एसएसआई अनिल जोशी व एसआई एसके देवरानी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मृतक अविवाहित था। घटना के बाद मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा है। मृतक दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था। वही केंटर की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ग्राम गंजेड़ा आलम थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी नेतरामपुत्र भागीरथ यहां विजयनगर नई बस्ती में किराए के मकान में रहकर महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था रोज की भांति वह ड्यूटी करने के लिए महुआखेड़ा गंज जा रहा था।
आज प्रातः करीब 5ः45 बजे जब वह कटिया गांव में बिजली घर के पास पहुंचा तभी सामने से तेजी व लापरवाही से चला कर ला रहे कैंटर संख्या यूपी 22एटी 9439 के चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी इस दौरान नेतराम की कैंटर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि नेतराम को बचाने के चक्कर में कैंटर रोड के किनारे खड़े पेड़ में टकरा गया जिससे कैंटर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263