महाकुंभ एक माह और बढ़ाने की अखिलेश यादव की मांग, कहा— अभी भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं श्रद्धालु

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने फिर से महाकुंभ की अवधि एक महीने बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ में शामिल होना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रही है और महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों की मदद के बजाय उन्हें अपमानित कर रही है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को करारी शिकस्त देगी। उन्होंने दोषपूर्ण जीएसटी, व्यापारियों पर छापेमारी और कुंभ को व्यापार बना देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने 2013 में भव्य कुंभ का आयोजन किया था, जिसे हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने भी सराहा था। अखिलेश यादव ने फिर दोहराया कि महाकुंभ की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए ताकि सभी श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकें।

गंगाजल का कलश भेंट
महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी के डॉ. हेमंत कुमार ने अखिलेश यादव को दशाश्वमेघ घाट से लाया गंगाजल भेंट किया। इस अवसर पर अखिलेश ने गंगा की निर्मलता और समाज में शांति-सद्भावना की कामना की।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment