काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने सपरिवार प्रयागराज पहुंचकर कुंभ स्नान किया और अपने देश प्रदेश एवं काशीपुर की समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। श्री बाली अपनी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली एवं पुत्री मुद्रा बाली के साथ प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने संगम में कुम्भ स्नान किया। उन्होंने सपरिवार पूजा अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया एवं अपने देश प्रदेश एवं काशीपुर की समृद्धि के लिए प्रार्थना की और कुंभ में की गई शानदार व्यवस्था के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।
Day: February 23, 2025
एसएसपी ने किया शिवरात्रि मेले का स्थलीय निरीक्षण
काशीपुर। उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने चैती स्थित शिवरात्रि मेले को लेकर देर रात जायजा लिया। जहां पर उन्होंने शिवरात्रि मेला की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शिवरात्रि मेला के दौरान असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देना बेहद आवश्यक है। इस दौरान एएसपी अभय सिंह, सीओ दीपक कुमार, कोतवाल अमरचंद सिंह, एसएसआई अनिल जोशी, आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
जय भोले के उद्घोष से कांवरियों का गंगा जल लेकर आना शुरू जगह-जगह भंडारे का आयोजन
काशीपुर। हरिद्वार से कांवड़ियों का गंगा जल लेकर आना शुरू हो गया है। इस दौरान जगह-जगह लोगों के द्वारा कांवड़ियों का स्वागत कर भंडारे की व्यवस्था की गई। हरिद्वार से कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। अभी पीलीभीत, बरेली समेत अन्य दूर दराज के कांवड़ियों का जत्था स्थानीय रास्ते से गुजर रहा रहा है। जहां गंगे बाबा मंदिर समेत अन्य स्थानों पर कांवड़ियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। इस बार कांवड़ियों के लिए अलग से रूट भी बनाया गया। ताकि कांवड़ियों को दिक्कत का सामना…
कावडियो के लिए भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने लगाया स्वास्थ्य निशुल्क कैंप
काशीपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा इकाई काशीपुर के तत्वावधान में ढेला पार बैलजूडी तिराहे पर कांवड़ियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डा- राजीव चौहान सोसायटी चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने फीता काट कर किया।सोसायटी सचिव अरुण पंत ने बताया कि शिविर में तैनात चिकित्सक एवं रेडक्रास सोसायटी सदस्य 25 फरवरी तक लगातार कांवड़ियों के स्वास्थ्य उपचार में सेवा कार्य करते रहेंगे। मुख्य अतिथि श्री डा- चौहान ने स्वास्थ्य, सेवा और मैत्री भाव से रेडक्रास सोसाइटी…