काशीपुर। बार एसोसिएशन ने आज अधिवक्ता संसोधन विधेयक 2025 के खिलाफ न्यायालय व तहसील परिसर में दूसरे दिन भी धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवत्तओं ने विधेयक वापस लेने की मांग की। आज भी अधिवक्ता अपने कार्य से विरत रहे। धरने में दूसरे दिन बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा अपने कर्तव्य को निभाता है लेकिन उसके विधिक अधिकारों का हनन करना सरकार की हठधर्मिता को उजागर करता है। अधिवक्ता समाज में आम जन को विधिक न्याय दिलाता है, अधिवत्तओं के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से लाए जाने वाला बिल 2025 का अधिवक्ता समाज गहरा विरोध प्रकट करता है और संशोधन बिल वापस लेने की मांग करता है। वहीं अन्य वक्त्ताओ ने कहा कि संसोधन के जरिये अधिवत्तओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इससे बड़े अपराधी व प्रभावशाली व्यत्ति के खिलाफ मुकदमा लड़ने में संकोच करेंगे। चेतावनी दी कि संसोधन विधेयक वापस होने तक आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन काशीपुर के पूर्व ऑडिटर भास्कर त्यागी ने भी अपने विचार रखे। यहां बार एसोसिएशन के अधिवक्ता समेत तहसील परिसर से सुधीर चौहान एडवोकेट, विजय चौहान एडवोकेट, पवन शर्मा, नीरज चौहान, नरेश पाल एडवोकेट, रोहित अरोरा एडवोकेट, सतपाल एडवोकेट, शहनायक एडवोकेट, मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, अजय चौहान, विपिन नारंग, मोहम्मद अली एडवोकेट, विमल कुमार, मनोज, अंकुर मल्होत्रा एडवोकेट, राजेंद्र सैनी एडवोकेट, अजय सैनी आदि सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263