आईएमटी कालेज में ICA द्वारा जीएसटी एवं टैली विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

काशीपुर। आईएमटी एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आईसीए काशीपुर द्वारा जीएसटी एवं टैली पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार्यशाला में संस्थान की बीबीए एवं बीकॉम (ऑनर्स) के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को जीएसटी, टैली, कॉस्ट अकाउंटिंग आदि विषय के संबंध में संपूर्ण जानकारी देना एवं इसको किस प्रकार व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है उसके बारे में जानकारी दी गई । उक्त कार्यशाला की मुख्य वक्ता आइसीए काशीपुर की संचालक श्रीमती सपना अरोरा एवं कनिका शाह द्वारा विद्यार्थियों को यह भी बताया गया की इसकी संपूर्ण जानकारी से आप खुद को किस प्रकार आत्मनिर्भर बना सकते है और किसी अन्य संस्थान के अकाउंट्स सेक्शन में बड़े पद पर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते है। यहां बताते चले कि इस प्रकार की कार्यशाला का लगातार आयोजन संस्थान में होता रहता है जिससे विद्यार्थियों को वर्तमान परिवेश में उद्योग, व्यापार एवं प्रबंधकीय क्षेत्र में जो तकनीक वर्तमान में चल रही है उसके बारे में जानकारी हो सके । संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय सहित समस्त प्रबन्ध समिति विद्यार्थियों को इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन जिससे विद्यार्थियों का प्रबंधकीय, औद्योगिक तथा भौतिक विकास हो सके इसके लिए लागातार तत्पर रहती हैं । भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन होता रहेगा। आज दूसरे दिन भी यह कार्यशाला जारी रही, अंत में विद्यार्थियों को आईसीए द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु प्रमाण पत्र वितरित किया गए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment