प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर दो पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा, दूसरे पक्ष ने भी सौंपी तहरीर

काशीपुर। प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं। इसी क्रम में नगर के प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल ने जनता दरबार में एसएसपी के सामने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया था कि नगर के दो पत्रकार उनसे मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि जनता दरबार में पूर्व में उसके विरुद्ध कुछ लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए थे जिसकी सेटिंग करने को लेकर उक्त दोनों पत्रकारों ने मामला रफा दफा करने के एवज में 54 लख रुपए उक्त दोनों पत्रकारों को नगद दिए थे जिसका वीडियो वायरल भी हो रहा है और तीन प्लाट की रजिस्ट्री भी कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में प्रकरण आने के बाद दोनों पत्रकारों के विरुद्ध आज विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके विषय में आज अपने कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एसएसपी महोदय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आज प्रेस से बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष के परिजन और अन्य लोग अपर पुलिस अधीक्षक से मिले और प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सौरभ अग्रवाल प्रॉपर्टी डीलर उनके पुत्र को फंसा रहा है। जबकि उनका कहना है कि उनके पुत्र के द्वारा सौरभ अग्रवाल से एक प्लॉट लिया गया था । इसके एवज में उनके पुत्र ने उसको 8 लाख का चेक भी दिया था जो चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। उन्होंने कहा है कि उनकी भी रिपोर्ट दर्ज कर दूसरे पक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने दूसरे पक्ष का प्रार्थना पत्र लेकर उसको मार्क कर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र की बारीकी से जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे इसका संज्ञान अवश्य लिया जाएगा। इस दौरान आरोपी के चाचा ने बताया कि उनके भतीजे को षड्यंत्र के तहत फसाया जा रहा है, जबकि उनका भतीजे का इस प्रकरण में कोई लेना-देना नहीं है । इसी के साथ ही आरोपी के पिता ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि उनका पुत्र एक सीधा-साधा व्यक्ति है उसको फसाया जा रहा है । उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment