युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

काशीपुर। रंजिशन युवक पर जानलेवा हमला कर कार में तोड़फोड़ करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया है। जबकि दो मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। आज सीओ दीपक सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शांतिनगर निवासी राजो देवी पत्नी पप्पू ने बीती 18 जनवरी 2025 पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र अनमोल जब कार में सवार होकर घर हा रहा था तो रास्ते में मंगल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ उसके पुत्र पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया तथा उसकी कार में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी रम्पुरा निवासी संदीप पुत्र कुलदीप, बॉबी पुत्र कुलदीप व रंजीत सिंह उर्फ कालू पुत्र बूटा सिंह को जैतपुर मोड़ कुण्डेश्वरी से गिरफ्रतार कर लिया। जबकि रम्पुरा निवासी मंगल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह थाना रामनगर के ग्राम राजपुर निवासी कुलदीप पुत्र दलविन्दर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई सौरभ भारती, हेड कां- पीयूष भटट व कां दीपक जोशी रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment