जनता दरबार में एसएसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हैं। फरियादी केलाखेड़ा, बाजपुर काशीपुर, जसपुर, कुंडा क्षेत्र से अपनी फरियाद लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के समक्ष रखते हैं। जिसमें जमीन जायजाद मारपीट दहेज और घरेलू हिंसा को लेकर फरियादी फरियाद लेकर आ रहे हैं। जिनका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उनकी फरियाद को सुनकर त्वरित निदान करने हेतु अधिनिष्ठ अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित करते हैं। जिनका समाधान मौके पर नहीं हो पाता उनका एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिनिस्थ अधिकारियों को दिए। यह जनता दरबार पिछले लगभग 3 महीने से मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर में स्थित अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाया जा रहा है। इस जनता दरबार से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। यहां बता दे कि जिन लोगों की फरियाद पुलिस द्वारा नहीं सुनी जाती वह फरियादी अपनी फरियाद लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखते हैं जिसका निस्तारण अति शीघ्र किया जाता है। जनता दरबार में समस्त कोतवाली और थाना चौकियों के प्रभारी जनता दरबार में मुस्तैदी से नजर आए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment