एंकर : आज अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर आज 3:50 पर नगर के स्टेडियम में उतरा। उनके आगमन को लेकर पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद नजर आई और कार द्वारा उनका काफिला नगर के रामलीला मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए, जहां पर दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के द्वारा यह कार्यक्रम चल रहा है। भागवत कथा के छठे दिन मुख्यमंत्री कथा में शामिल हुए और उन्होंने वहां पर पूजा अर्चना की । इस दौरान कथा के छठे दिन कथा व्यास जी के द्वारा गोवर्धन पूजा, प्रसंग का व्याख्यान किया गया तथा भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को यहां की जनता उत्सुक दिखाई दी। इस दौरान उनके साथ काशीपुर के नवनियुक्त महापौर दीपक बाली, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त वाली, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा समेत सैकड़ो भाजपाई कार्यकर्ता और जनता मौजूद रही। जब तक मुख्यमंत्री काशीपुर में विराजमान रहे तब तक पुलिस पूरी मुस्तादी के साथ लगी रही उनके जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263