उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारियों ने महापौर को सोपा 6 सूत्रीयों मांगों का ज्ञापन

काशीपुर। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ काशीपुर के बैनर तले आज दर्जनों कर्मचारियों ने नगर निगम पहुंचकर नवनियुक्त महापौर दीपक बाली को नगर आयुक्त के नाम संबोधित 6 सूत्रीय मांगों एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से महापौर को अवगत कराया की मृतक आश्रितों की नियुक्ति नियमानुसार कराई जाए, निगम का पिछले कई वर्षों से रुका हुआ एसीपी का लाभ नहीं मिला है उसको शीघ्र वेतन में लगाते हुए नगद एरियर का भुगतान किया जाए, पिछले 10 वर्षों से अधिक रुकी हुई गर्भ में ठंडी वर्दीया शीघ्र दी जाए, शैक्षिक पर्यावरण मित्रों को वरीयता देते हुए उनकी सीनियरिटी के आधार पर लिपिक सहायक लिपिक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक के पदों पर कार्य देना सुनिश्चित किया जाए, नगर निगम में कार्यरत समस्त पर्यावरण मित्रों के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाए जाएं और नगर निगम क्षेत्र के बड़े हुए विस्तार को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की अस्थाई नियुक्ति की जाए इन सभी मांगों का एक ज्ञापन सोपा गया। महापौर दीपक बाली ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही इस पर संज्ञान लेंगे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment