नवनियुक्त महापौर दीपक बाली ने गिरिताल के सौंदर्य करण हेतु अधिकारियों संग किया निरीक्षण

काशीपुर । इसे कहते हैं संकल्पों की राजनीति क्योंकि वायदे टूट जाते हैं मगर संकल्प पूरे किए जाते हैं। संकल्प के तहत ही महापौर दीपक बाली ने पहली ही बोर्ड बैठक में जहां एक ओर दो प्रतिशत दाखिल खारिज टैक्स को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित कर दशकों से इसकी समाप्ति का सपना संजो रही काशीपुर जनता को एक ऐतिहासिक उपहार दिया तो वही शाम होते-होते गिरीताल के सौंदर्य करण हेतु अधिकारियों को साथ लेकर पहुंच गए। पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया और अधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत…