काशीपुर में 40 पार्षदों के साथ महापौर दीपक बाली ने ली शपथ

दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त किये जाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित, 72 घंटे बाद होगी बोर्ड की दूसरी बैठक

काशीपुर। आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काशीपुर के नगर निगम प्रांगण में महापौर दीपक वाली और काशीपुर नगर क्षेत्र के 40 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नगर निगम प्रांगण में आयोजन स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने इस शपथ ग्रहण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस दौरान मंच पर मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया। इस दौरान जब मेयर दीपक बाली ने देखा कि मंच पर पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल मंचासीन नहीं है और वह जनता के बीच बैठे हैं जिसपर दीपक बाली की नजर पड़ी तो उन्होंने सह सम्मान उनको मंच पर लाकर बैठाया। यहां बता दे की पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल का स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह मंच पर पहुंचने में असमर्थ थे। जिनको महापौर दीपक बाली ने अपना सहारा देकर मंच पर बैठाया और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इसी के साथ ही उधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने दीपक बाली को शपथ ग्रहण कराई । इसके उपरांत श्री बाली ने सभी 40 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने अपने नृत्य दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शंखनाद का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरा पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत आयोजित नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में उपस्थित समस्त पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए मेयर श्री दीपक बाली ने कहा कि इस प्रस्ताव को शासन के सम्मुख रखकर इसे समाप्त कराया जाएगा। मेयर ने कहा कि दो दिन बाद काशीपुर क्षेत्र में 15 करोड़ की सड़कों को स्वीकृति देकर विकास कार्य आरंभ करा दिये जाएंगे। साथ ही बताया कि 72 घंटे बाद नगर‌ निगम बोर्ड की दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी। महापौर दीपक बाली ने कहा कि अब काशीपुर के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर मंच पर मंचासीन नगर आयुक्त विवेक राय, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व महापौर उषा चौधरी, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment