नवनियुक्त पार्षदों और महापौर की शपथ ग्रहण को लेकर रायशुमारी

काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामनगर रोड स्थित भाजपा कार्यालय मैं नगर में चुनकर आए पार्षदों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पूर्व महापौर उषा चौधरी, महामंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक समेत दर्जनों पदाधकारियो ने आए नवनियुक्त पार्षदों के साथ कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के विषय में जानकारी दी । प्रेस से वार्ता करते हुए प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने बताया कि कल 7 फरवरी को नगर निगम प्रांगण में 10:00 बजे महापौर दीपक बाली और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है । एक सवाल के जवाब में खिलेंद्र चौधरी ने बताया कि इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी शिरकत करने आ रहे थे लेकिन पूरे प्रदेश में एक साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होने के करण हर जगह जाना मुख्यमंत्री जी का संभव नहीं है। इसी को लेकर उन्होंने बताया कि उधम सिंह नगर जिले के जिला अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे । उन्होंने कहा कि 9:30 बजे सभी पार्षदों को नगर निगम कार्यालय पहुंचने के लिए आग्रह किया गया है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment