काशीपुर। आज सुबह पांच बजे पैगा चौकी क्षेत्र में काशीपुर पुलिस व एसओजी टीम ने एक कुख्यात अपराधी फुरकान को मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार कर लिया। वह थाना आईटीआई और जसपुर लूट के मुकदमों में वांटेड चल रहा था। उसके विरुद्ध जनपद बिजनौर , मुरादाबाद, रामपुर, उधम सिंह नगर में कुख्यात फुरकान पर अनेक डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सुबह पांच बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एसओजी टीम ने पैगा क्षेत्र में शातिर अपराधी फुरकान के होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस से घिरने पर फुरकान ने पुलिस पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिससे वह घायल हो गया। घायल फुरकान को गिरफ्तार कर पुलिस ने उपचार के लिए उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है। उपचार के बाद उससे गहनता से पूछताछ की जायेगी। मुठभेड़ में गिरफ्तार फुरकान अपने गैंग का सरगना है। उसके तीन साथी बिजनौर पुलिस ने मुठभेड में तीन दिन पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263