काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली

मुख्यमंत्री धामी ने कहा पैसे की चिंता मत करना बस विकास योजना बनाकर भेजो काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के मंच पर जब महापौर दीपक वाली बोलने शुरू हुए तोलोग उनके 5 दिन के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देखकर अवाक रह गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था की क्या कोई नेता बगैर शपथ लिए भी इतनी तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकता है। लोगों में चर्चा रही की दीपक बाली सही कहते हैं कि काम तो हो सकता था मगर करने वाला चाहिए था।मौका था काशीपुर…