विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने किया मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चेको का वितरण

काशीपुर। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज मुख्यमन्त्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त कुल 1,78,000 रुपये के 14 चैकों का वितरण किया। इस दौरान श्री चीमा ने बताया कि इन लाभान्वितों में प्रीतम सिंह निवासी बांसखेड़ा खुर्द को 11 हजार, अनीस निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी को 15 हजार, राजू निवासी ग्राम पच्चावाला को 11 हजार, मनोज निवासी मौहल्ला किला को 11 हजार, पार्वती निवासी प्रभु विहार को 10 हजार व मंजीत कौर निवासी सैनिक कालोनी को 10 हजार रुपये के चैक उनकी पुत्रियों की शादी मद में तथा योगिता दौडियाल निवासी शक्तिनगर को 15 हजार, सुनीता निवासी बांसखेड़ा खुर्द को 15 हजार, रजनी निवासी बांसखेड़ा खुर्द को 15 हजार, प्रीति निवासी महेशपुरा को 10 हजार व छोटेलाल निवासी ढकिया गुलाबो को 10 हजार रुपये आजीविका मद में एवं पूनम भाटिया निवासी आवास विकास को 15 हजार, धर्मी निवासी धनौरी प‌ट्टी को 15 हजार व विमल कुमार निवासी वैशाली कालोनी को 15 हजार रुपये उपचारार्थ मद में दिए गए हैं। विधायक चीमा ने कहा कि जरूरतमंद परिवार को आर्थिक तंगी के समय जो भी राशि मिल जाए उससे उसको थोड़ा सहारा जरूर मिलता है। ऐसे लोगों को सरकार के स्तर से मिलने वाली हरसम्भव सहायता दिलाए जाने हेतु उनका प्रयास जारी रहेगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment