रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे, धार्मिक कार्यक्रमों की तिथि भी घोषित

गोपेश्वर (चमोली): प्रसिद्ध चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष 18 मई को सुबह चार बजे ब्रह्ममुहुर्त में खोले जाएंगे। इस तिथि का ऐलान रुद्रनाथ मंदिर के शीतकालीन प्रवास स्थल गोपीनाथ मंदिर में आयोजित पंचांग पूजा के बाद किया गया। पूजा में पंडित दिनेश थपलियाल ने रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि और उससे पहले होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी दी।वसंत पंचमी के मौके पर आयोजित पंचांग पूजा के दौरान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई। पंडित दिनेश थपलियाल ने बताया कि 14 मई को भगवान रुद्रनाथ की विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर से बाहर लाकर मंदिर परिसर में भक्तों के दर्शन के लिए विराजमान की जाएगी। इस डोली के दर्शन 16 मई तक जारी रहेंगे, उसके बाद 16 मई को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ रुद्रनाथ की डोली बुग्यालों में स्थित रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी। 18 मई को सुबह चार बजे ब्रह्ममुहुर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस वर्ष रुद्रनाथ मंदिर की पूजा और अर्चना का जिम्मा पुजारी सुनील के हाथों में होगा।

रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा करते समय अन्य प्रमुख व्यक्तियों में अमित रावत, शांति प्रसाद भट्ट, आशुतोष भट्ट, धर्मेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे। इस घोषणा के बाद क्षेत्र में भक्तों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग रुद्रनाथ के दर्शन के लिए तैयारियां करने लगे हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment