इंदर-सुरु की प्रेम कहानी का नया अध्याय, ‘सनम तेरी कसम 2’ में फिर दिखेगा हर्षवर्धन राणे का जादू

नई दिल्ली। 2016 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के फैन्स के लिए बड़ी खबर! लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘सनम तेरी कसम 2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस फिल्म में एक बार फिर इंदर के किरदार में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है, और इसी कड़ी में दीपक मुकुट ने इस रोमांटिक ड्रामा के दूसरे भाग का ऐलान किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की, जिससे फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई। हालांकि, फिल्म की लीड एक्ट्रेस और अन्य डिटेल्स को लेकर मेकर्स ने अभी सस्पेंस बरकरार रखा है।

क्या इस बार भी होगा इमोशनल ट्विस्ट?
पहली फिल्म में इंदर और सुरु की प्रेम कहानी ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था। अब देखना होगा कि इस बार कहानी क्या नया मोड़ लेगी। क्या सुरु का किरदार नए रंग में नजर आएगा या फिर कहानी में कोई बड़ा सरप्राइज़ होगा?

फिलहाल, फैंस को इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment