
काशीपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों को यातायात के नियम बताकर उनका पालन करने का अनुरोध किया। आज प्रातः 11 बजे सड़क सुरक्षा माह के तहत कोतवाली से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली कोतवाली से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, टांडा तिराहा, मंडी चौकी, गंगे बाबा रोड, बड़े गुरुद्वारा, मानपुर रोड, स्टेडियम तिराहा होते हुए चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक होते हुए कोतवाली पहुंच कर समाप्त हुई। यातायात जागरूकता रैली के दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात के नियम बताकर उसका पालन करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने नाबालिक बच्चों को बाइक न देने की परिजनों से अपील भी की है।
रैली में कोतवाली पुलिस, सीपीयू, यातायात पुलिस, एसपीओ, खालसा फाउंडेशन के लोग शामिल हुए। इस दौरान एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुनील सुतेडी, एसआई विपुल जोशी, एसआई कपिल कंबोज, एसआई गणेश सिंह सामंत, एसआई चंदन सिंह बिष्ट आदि समेत विभिन्न संगठनों के लोग एवं पत्रकार मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263