केंद्रीय वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह देश की आकांक्षाओं का बजट है। कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डेयरी और फिशरी फार्मर्स के लोन की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है।एमएसएमई सेक्टर का क्रेडिट कवर बढ़ाने का ऐलान किया गया है 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से सीमा कर खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बड़ा निवेश किया जाएगा। इसके अलावा बिहार में तीन नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। रेयर डिजीज से पीड़ित लोगों के लिए दवाइयों को पूरी तरह से कस्टम फ्री कर दिया जाएगा। बीमा क्षेत्र को लेकर ऐलान किया गया है कि इसमें 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र मे एफडी आई की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है। 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण किया जाएगा ताकि लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकें। इनकम टैक्स पर नया कानून बनेगा। इसके लिए अगले सप्ताह एक अलग से इनकम टैक्स बिल आएगा। पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ग्रामीण भारत से जोड़ा जाएगा। उड़ान योजना से करीब 1.5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में 20 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा खनन क्षेत्र में सुधार किया जाएगा। छोटे-छोटे मिनरल्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा। भारत को दुनियाभर में खिलौनों का हब बनाया जाएगा। इसके अलावा फूडमैन्युफैक्चरिंग मिशन चलाया जाएगा हम क्लीन टेक्नॉलजी मैन्युफैक्चरिंग करेंगे। हम बैट्रियों और सोलर पैनल्स को बनाने का प्रयास करेंगे। वहीं तीसरा इंजन है इन्वेस्टमेंट। हम लोगों में अर्थव्यवस्था में निवेेश करेंगे। बिहार में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी उद्यमशिलता और प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा। इससे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण कार्यकलापों को बढ़ावा मिलेगा। स्कूलों को ब्रॉडबैंट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में लैब बनवाई जाएंगी इसके लिए आईईटी की संख्या बढ़ाई जाएगी। बजट में देश में एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि का निर्णय लिया गया है, जिससे एमबीबीएस में प्रवेश लेना सरल हो जाएगा। बजट में यह बताया कि अगले पांच वर्षों में मेडिकल कॉलेजों में 10,000 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी जाएंगी। किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा बढ़ा दी। अब 5 लाख तक का लोन मिल सकता है। सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी। सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा लाएगी। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा। लेदर स्कीम के तहत देश में 22 लाख से ज्यादा रोजगार मिलेगा। बजट में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान हुआ। 12 लाख रुपये तक की सालाना सैलरी वालों को अब कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा। यानी हर महीने एक लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री हो गई है। मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी। EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगी। LED-LCD टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई। हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263