काशीपुर। 78 यू-के- बटालियन एनसीसी हल्द्वानी में प्रधान सहायक पद पर कार्यरत कुंडेश्वरी निवासी जावेद अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु गणतंत्र दिवस पर ले0 जनरल गुरबीरपाल सिंह, महानिदेशक एनसीसी दिल्ली द्वारा 78 यूके बटालियन हल्द्वानी को भेजे गए महानिदेशक अवार्ड के प्रशंसा पत्र एवं मेडल को बटालियन के एन -सी -सी कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। कर्नल कुंदन शर्मा ने बताया कि जावेद अहमद का नाम उनके उत्कृष्ट कार्यों को देऽते हुए बटालियन द्वारा महानिदेशक अवार्ड हेतु भेजा गया था। यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष चुनिंदा लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यों, मेहनत एवं लगन को देखते हुए दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड 78 यूके बटालियन हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखड के लिए गर्व की बात है। श्री अहमद को अवार्ड मिलने पर लेव अभिलाषा जोशी, मेजर मुनीषकांत शर्मा प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता लें नरेंद्र यादव रोशन लाल वर्मा दीपक शर्मा कौशलेश गुप्ता समेत बटालियन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263