27 जनवरी से उत्तराखंड में लागू होगी UCC, यूसीसी पोर्टल का भी होगा लोकार्पण


उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून (यूसीसी) 27 जनवरी से लागू हो जाएगा। इसी दिन से यूसीसी पोर्टल भी शुरू हो जाएगा। इस संबंध में सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से शनिवार को आदेश जारी किए गए। सचिव गृह विभाग शैलेश बगौली के हवाले से जारी आदेश के अनुसार, 27 जनवरी सोमवार को यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में अपराह्न साढ़े 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड-2024 को लागू किए जाने के लिए नियमावली और पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पोर्टल आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि पहले उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने के लिए 14 जनवरी (मकर संक्रांति) की तिथि तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे 26 जनवरी कर दिया गया। इसके बाद अंतिम तौर पर अब 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके ठीक अगले दिन 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। मोदी यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

नियमावली की मंजूरी को बुलाई थी आपात कैबिनेट : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए 20 जनवरी को आपात कैबिनेट बैठक बुलाकर नियमावली को मंजूरी दी गई थी। इसके लिए सरकार की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग से विशेष अनुमति ली गई थी। राज्य में यूसीसी को कब से लागू किया जाएगा, यह तय करने के लिए मंत्रीमंडल ने मुख्यमंत्री धामी पुष्कर सिंह को अधिकृत किया था।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment