
काशीपुर। मेयर सीट पर भाजपा ने फिर कब्जा जमा लिया है। मत पत्रों की मतगणना में देर रात्रि करीब सुबह 4:00 बजे परिणाम की घोषणा हुई जिसमें भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने 48792 मत प्राप्त किए जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी ने 43845 मत प्राप्त हुए इस प्रकार भाजपा के प्रत्याशी ने 4970 मतों से जीत हासिल की है। बता दे की काशीपुर नगर निगम सीट पर जबरदस्त मुकाबला रहा आठ राउंड में होने वाली मत पत्रों की गिनती को अधिकारियों ने पांच राउंड करके सुबह करीब 3:30 बजे समाप्त कर दिया। अगर हम नतीजे की बात करें तो भाजपा के मेयर पद पर प्रत्याशी दीपक वाली को 48792 मत प्राप्त हुए हैं और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को 43845 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने 4970 मतों से बढ़त बनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को मात देते हुए भाजपा के दीपक वाली ने जीत हासिल की है। तो वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हसीन खान को 2611 मत प्राप्त हुए तथा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नदीम अख्तर को 918 मत प्राप्त हुए तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनवर हुसैन को 822 मत प्राप्त हुए निर्दलीय प्रत्याशी पूजा रावत को 898 मत प्राप्त हुए जबकि निर्दलीय प्रत्याशी मीनू सहगल को 575 मत प्राप्त हुए हैं। 387 मत नोटा गए तथा 4631 मत रद्द हुए हैं। इस मौके पर जीत दर्ज करते हुए भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक वाली ने काशीपुर की जनता और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता ने विकास की राह चुनी है। उनके द्वारा जो जनता से वादे किए गए उन वादों के मुताबिक कार्य किया जाएगा काशीपुर विकास की दौड़ में तेज रफ्तार से दौड़ेगा।इस दौरान समर्थको और भाजपा के पदाधिकारी में भारी उत्साह देखने को मिला। परिणामआते ही भाजपा समर्थक मैं ऊर्जा की लहर दौड़ गई और ढोल नगाड़ों के साथ नवनियुक्त मेयर दीपक बाली का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान दीपक बाली ने नगर की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से जनता ने उनके ऊपर भरोसा जताया है वह भरोसा हमेशा कायम रहेगा। काशीपुर विकास की ओर अग्रसर रहेगा यह उनका वादा है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263