काशीपुर। आज सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह से ही लोग अपना वोट डालने के लिए घरों से निकल पड़े। लोगों का कहना था पहले मतदान फिर जलपान। इसी के साथ ही आज नगर के टांडा उज्जैन में राजकीय पाठशाला में भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी के साथ ही उनकी धर्मपत्नी उर्वशी बाली ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व एक ऐसा पर्व है जहां पर सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसी के साथ ही न्यायालय परिसर स्थित बार सभागार में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला । इसके उपरांत बसपा प्रत्याशी हसीन खान ने उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज में अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नदीम अख्तर ने भी अपना वोट डाला। यहां बता दे की सुबह से ही लोगों के अंदर वोट डालने की जिज्ञासा पूर्व की भांति इस बार ज्यादा दिखाई दी। जगह-जगह प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती देखी गई । लोगों का कहना है कि इस बार वोटो की रफ्तार कुछ कम दिखाई दे रही है, लेकिन लोगों का निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना यह प्रतीत करता है की लोग इस बार वोट डालने के लिए ज्यादा गंभीर है । पूरे क्षेत्र में मतदान अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार 80% तक मतदान हो सकता है । आज शाम 5:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलती रहेगी। इसके उपरांत सबका भाग्य 25 जनवरी तक मत पेटियों में बंद हो जाएगा। यहां यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इस बार काशीपुर के लिए किस पार्टी का मेयर चुनकर आएगा यह तो समय ही बताएगा। यह भी बता दें कि 2:00 बजे तक लगभग 40 से 45% वोट पड़ चुके थे। यहां बता दे की अली खा में एक वोटर को छोटा बच्चा दिखने पर प्रशासन ने लाइन से निकाल दिया उसका कहना था कि उसका जन्म 2004 का है और वह बालिग है, इस पर पुलिस शक के दायरे में उसे चौकी ले आई जहां समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी नदीम अख्तर अपनी जिम्मेदारी पर उसको मतदान केंद्र तक लाए। इस बात को लेकर लोगों में तीखी प्रक्रिया देखने को मिली।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263